ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय एंव गौतमबुद्ध नगर पुलिस के संयुक्त प्रयास से चल रहे नॉलेज पार्क थाने में पारिवारिक विवाद समाधान क्लीनिक को दो साल सफलतापूवर्क पूरे हुए। स्थापना दिवस के समारोह में गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी.के. गुप्ता ने अपने विचार रखे। इस क्लीनिक में जुलाई 2020 से अब तक 600 से अधिक मामले दर्ज हुए है, जिसमें पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा आदि जैसे विवादो को सुलझाने हुते शारदा विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विशेषज्ञ, विधि विशेषज्ञ और गौतमबुद्ध नगर पुलिस पीड़ित लोगों को काउंसलिंग करते हैं। दो साल पूरे होने पर बधाई देते हुए शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी. के. गुप्ता ने कहा अक्सर कई बार छोटे-छोटे विवाद बड़े तनाव का कारण बन जाते हैं, लोगों में एक दूसरे के प्रति लगाव कम हो जाता है, जिससे रिश्तों में दूरी बन जाती है। लोगों को पारिवारिक विवाद समाधान क्लीनिक की मुहिम से प्ररेणा लेनी चाहिए और इस प्रकार के कार्यक्रमों को बढ़ावा दे कर अन्य शहरों में भी ऐसी योजनाएं बननी चाहिए। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पारिवारिक विवाद समाधान क्लीनिक की सफलता और परिणाम को देखते हुए अन्य राज्य भी इस कार्यक्रम को अमल करने की तैयारी कर रहे है। इस मुहिम के कारण ऐसे कई परिवार है जो टूटने से बच गए है और लंबी कानूनी प्रक्रिया से भी उनका समय बच गया है। आज कल लोगों के बीच तनाव के कारण आत्महत्या के मामले भी बढ़ गऐ है ऐसे में केवल संचार एंव काउंसलिंग ही काम आ सकती है।
कार्यक्रम के दौरान शारदा विश्विद्यालय एवं गौतम बुद्ध नगर पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हे प्रसंसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर की एडिशनल सीपी भारती सिंह,डी सी पी ट्रैफिक गणेश साहा, डी सी पी ग्रेटर नोएडा मीनाक्षी कात्या यन और शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के डीन डा प्रदीप कुल्श्रेष्ठ, वरिष्ठ काउंसलर डा रितु गौतम, डा उर्मिला यादव, हेड कांस्टेबल उषा भाटी, कांस्टेबल आंचल सैनी आदि लोग उपस्थित थे।