ग्रेटर नोएडा,09 दिसम्बर। सेंट जोसफ विद्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रधानाचार्य, अध्यापकगणों, विद्यार्थियों तथा समस्त कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे वाहनों का प्रयोग करते समय हेलमेट पहनेंगे, सीटबेल्ट लगाएंगे, मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे तथा शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाएंगे। ‘शपथ ग्रहण’ समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिन्टो ने समस्त सेंट जोसफ परिवार से अनुरोध किया कि वे स्वयं भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से भी करवाएंगे और यह भी संदेश दिया कि हमारी असावधानियाँ ही दुर्घटनाओं का कारण बनती है। अतः हमें सावधानीपूर्वक सड़क सुरक्षा चिह्नों को ध्यान में रखते हुए, सही दिशा में वाहन चलाना चाहिए। अपने वाहन में सदैव प्राथमिक चिकित्सा हेतु कुछ दवाइयां रखनी चाहिए, ताकि आवश्यकतानुसार उनका उपयोग कर पीड़ित व्यक्ति का उपचार हो सके तथा वाहन चालक के पास लाइसेंस का होना अत्यंत आवश्यक है।