ग्रेटर नोएडा,12 दिसम्बर। एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव (ओडिसी) अत्यंत उत्साह एवम् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या प्रीति शर्मा ने मुख्य अतिथि एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी.के. शर्मा तथा अन्य अतिथि का अभिनंदन किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति ने आध्यात्मिक उर्जा से सांस्कृतिक वातावरण को आलोकित कर दिया। प्राचार्या ने शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेल संबंधी वार्षिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समूह के निदेशक सिद्धार्थ शर्मा, वैभव शर्मा, आशा शर्मा, श्रुति शर्मा और शैक्षिक सलाहकार एस.पी. सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के चारों संवर्गो द्वारा नृत्य, गीत, गायन एवं वादन की श्रृंखला की शुरुवात प्राथमिक एवम् माध्यमिक संवर्ग के नौनिहालो एवं छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में उपस्थित जनों कोआनंदित,आह्लादित एवम् थिरकने हेतु उद्वेलित कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियोंके लिए विविध पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। वर्ष भर सभी क्षेत्रों में उत्तम उपलब्धि हेतु पंडित ‘रूप चंद’ ट्रॉफी 12वीं कक्षा के छात्र जिदानअहमद को प्रदान की गई, तो उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि हेतु चेयरमैन ट्रॉफी कृतिका नागर को प्रदान की गई । बारहवीं एवं दसवीं बोर्ड परीक्षा (2023-24) में विज्ञान संवर्ग में कृतिका नागर (98.8%), वाणिज्य संवर्ग में आर्य देव अधिकारी (96.4%) तथा मानविकी संवर्ग में वैभवी श्रीवास्तव (96.6%) दसवीं बोर्ड में गुप्ता (99%), अर्णव शर्मा (97.8%) तथा अक्षत मिश्रा व अविरंजन (97.6%) प्रतिशत अंक पाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया | खेल एवं सांस्कृतिक क्रिया कलाप में भी विद्यालय के पूर्व छात्रों अमन और अयान ने अंडर -19 में भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के अंडर-16 के कप्तान युवराज सिंह वर्तमान में विद्यालय के ही छात्र हैं।
वार्षिकोत्सव की अनूठी बेला में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि शर्मा जीने कहा कि छात्रों के बहुमुखी विकास हेतु छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ गीत, संगीत एवं नृत्य तथा खेल के प्रति उनके रुझान को बढ़ाने के लिए विद्यालयों को सतत प्रयास करना चाहिए। इस क्षेत्र में एस्टर संस्थान समूह के विद्यालय निरंतरप्रयत्न शील रहे हैं और भविष्य में भी इस दिशा में बेहतर प्रयास करते रहेंगे ऐसी शुभेक्षा व्यक्त की गई। विद्यालय उप प्राचार्य जयवीर सिंह डागर ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।