होली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद समारोह में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Children gave charming stars in the annual sports function at Holi Public School.

ग्रेटर नोएडा,07 दिसम्बर। होली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद का भव्य समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजकमल यादव ( आईएएस) , केशव शान्डिल्य (एसटीएफ इंचार्ज नोएडा) के.के. शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजन शर्मा, विद्यालय के चेयरमैन संजय तोमर, डारेक्टर शम्मी तोमर, नरेंद्र पाल सिंह, प्रधानाचार्या अंजू पुरी ने मशाल जलाकर हुआ। छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बन कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया। समारोह  के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, 200 मीटर, 400 मीटर, हैरी पोटर रेस, ओक्टोपस रेस, कोन रेस, मटका रेस, मार्कर रेस, पम्पकिंन रेस, फैरी रेस, आदि रेस में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रों ने क्रिकेट नृत्य, पहाड़ी, भांगड़ा, भरतनाट्यम, कालबेलिया आदि मनमोहक नृत्य कर अभिभावकों का मनोरंजन किया। इसमें स्वागत गीत, व्यायाम, योग, तथा कराटे विशेष उल्लेखनीय रहा। कक्षा में अव्वल आने वाले सभी कक्षाओं के छात्रों को विशिष्ट अतिथिओं द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू पुरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह का संचालन मानवी शर्मा और हर्ष शर्मा ने स्वाती नागर के निर्देशन में किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय चेयर मैन संजय तोमर ने दिया।

Children gave charming stars in the annual sports function at Holi Public School.

विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ मुख्य अतिथि तथा समस्त अभिभावकगण  की उपस्थिति सराहनीय रही। इस दौरान डिस्कस थ्रो सीनियर में प्रथम-जसवंत सिंह रावल (रमन),  दूसरा स्थान अभिषेक चौधरी (गांधी),  तीसरा-अक्षय प्रताप सिंह (भगत) हासिल किया। चार गुणांक चार सौ मीटर रिले बालक वर्ग में गांधी हाउस(प्रथम स्थान), जिसमें  लकी चौरसिया, आदित्य वर्मा, गोविंद कांत शर्मा, अभिषेक। रमन हाउस(दूसरा स्थान) जिसमें जसवंत सिंह रावल, शिवम भाटी, ध्रुव, जतिन। नेहरू हाउस (तीसरा स्थान) मनीष कुमार, आशु तोमर, कुंज गुप्ता, कुणाल। 400 एम लड़के में पीयूष (प्रथम), विनय (द्वितीय),अर्पित (तीसरा)। 200 एमटीआर दौड़ सीनियर बालिका में अंजलि–प्रथम, रोहिणी द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान हासिल किया।

Spread the love