प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय हकीम पट्टी सैदाबाद के बच्चों द्वारा विद्यालय में श्रमदान करके स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत बापू को याद किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन-जन तक यह संदेश पहुंचाया गया कि यदि प्रत्येक दिन प्रत्येक व्यक्ति 1 घंटे श्रमदान करें और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है। स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता के द्वारा भी स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधान अध्यापक राजेश मिश्र , सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश, महेंद्र कुमार एवं शिक्षामित्र सुमित्रा देवी और गांव के नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता का यह कार्यक्रम अपना संदेश देने में अत्यंत सफल रहा।
स्वच्छता ही सेवा के तहत प्राथमिक विद्यालय हकीम पट्टी सैदाबाद में बच्चों ने बापू को किया नमन
