ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर जिप्सन पलाट्टी के साथ स्कूल के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं, सिस्टर व मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबंधक फादर एंड्रयू कोरिया उपस्थित रहे। वहीं कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थी भी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों ने अनेकता में एकता का संकल्प एवं उदाहरण पेश करते हुए अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसकी शुरुआत ईश्वर वंदना के साथ हुई तत्पश्चात स्कूल के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने क्रिसमस नृत्य प्रस्तुत किया तथा अन्य विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु के जन्म से जीवन काल की पावन गाथा को गीत, नृत्य एवं नाटक के रूप में प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने प्रभु यीशु के शांति प्रेम एवं सद्भाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया तथा अपने अथक परिश्रम से प्रयास में सफल भी हुए जिसके लिए सभी दर्शकों की करतल ध्वनि से उन्हें वाहवाही भी मिली।
इस कार्यक्रम में समय-समय पर विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी चलता रहा जिसमें विद्यार्थियों से प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित साधारण प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि फादर एंड्रयू कोरिया व प्रधानाचार्य फादर जिप्सन पलाट्टी ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रभु यीशु के शांति और प्रेम के संदेशों से सभी को अवगत कराया तथा देश-विदेश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में फैली हुई अशांति के ऊपर चिंता जताई तथा प्रभु यीशु से सभी की शांति के लिए प्रार्थना भी की। साथ ही उन्होंने सभी को क्रिसमस पर्व की हृदय से बधाई भी दीं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बहुप्रतीक्षित सेंटा का भी आगमन हुआ तथा सेंटा ने बच्चों को उपहार व मिठाइयां वितरित की।