आईईसी कालेज में चल रहे 21 दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का समापन

Concluding the ongoing 21-day orientation program at IEC College

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में नव प्रवेशित छात्रों के लिये 21 दिनों से चल ओरियंटेशन कार्यक्रम के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मुख्य संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने छात्रों को सफल नागरिक बनने के गुर दिये। उन्होंने छात्रों से अगले चार सालों मे कठिन परिश्रम करके सफल नागरिक बनने के लिये कहा। संस्थान के एप्लाईड साईंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशानुसार प्रथम वर्ष के छात्रों के लिये 21 दिनों का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को कॉलेज के विभिन्न विभागों से परिचय, पोस्टर मेंकिंग, शतरंज, खोखो, मोटिवेशनल व्यख्यान आदि कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका दिया गया ताकि सभी छात्र कालेज की पढाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास की तरफ अग्रसर हों। संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील कुमार तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा सभी छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर संस्थान भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Spread the love