इस्कॉन के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भगवत संकीर्तन में झूमे भक्त

Cultural program in ISKCON's Shri Krishna Janmashtami Mahotsav, devotees danced in Bhagwat Sankirtan.

ग्रेटर नोएडा,25 अगस्त। इस्कॉन  ग्रेटर नोएडा की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन अल्फा-दो के लेबर चौक के पास के मैदान पर किया गया है। गुरुवार की शाम उत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें भजन, कीर्तन पूजा, आरती, कथा के साथ बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम 27 अगस्त तक चलेगा। मंदिर के अध्यक्ष अतुल कृष्ण प्रभु ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि इस बार दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पूरा पंडाल वाटर प्रूफ बनाया गया है, जिसमें अलग-अलग स्टाल लगाए गये हैं, जिसमें किड्स फन जोन, गोविंदा रेस्ट्रंट, मैचलेस गिफ्ट इत्यादि प्रमुख है। एक विशेष नाट्यलीला- कृष्ण रुक्मणि हरण, जोकि 26 सितम्बर को मंचित होगा। पंडाल में श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर भी बनाया गया है, जहां भक्त भगवान का दर्शन प्राप्त कर रहे हैं, 26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन भगवान को 1008 भोग अर्पित होगें।

उत्सव में वरिष्ठ भक्त और सन्यासियों का संग प्राप्त होगा। शनिवार को मोहन रूपा प्रभु के द्वारा कृष्ण कथा कही गयी,  यह कथा श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करने वाली थी, भक्तों ने कथा का रसास्वादन किया। रविवार को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, अमोघ लीला प्रभु कृष्ण कथा किया। उनके प्रेरणादायक प्रवचन युवाओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की ओर आकर्षित करते हुए भगवत संकीर्तन किया। 26 अगस्त लोकनाथ महाराज की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा। उनकी उपस्थिति और प्रवचन भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा। 27 अगस्त को  महोत्सव का समापन नंदोत्सव के साथ होगा, जो इस्कॉन केंद्र, ए-49, जीटा-1, ग्रेटर नोएडा में मनाया जाएगा।

Spread the love
RELATED ARTICLES