ग्रेटर नोएडा। दरयाव आदर्श वंस शिक्षा समिति ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपने शिक्षार्थियों एवम उनके परिवारों के साथ शिक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन कर शिक्षण सामग्री का फ्री वितरण किया गया। समिति के वरिष्ठ सद्स्य डाक्टर सुरेश नागर ने बताया कि समिति पिछले छह वर्षों से निरंतर अलग अलग जगह पर झुग्गी परिवारों में निःशुल्क शिक्षण सामग्री एवं0 निरंतर अक्षर ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिदिन कक्षा लगाती है, इससे बच्चों में एक विश्वास और पढ़ने की ललक साफ़ दिखाई देती है जो बच्चे कुछ भी नहीं जानते थे आज वो पढ़ना लिखना और आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर हमारा पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
समिति का संकल्प है कि प्रत्येक उसे ग़रीब बच्चे को भी शिक्षा मिले जहाँ तक स्कूल नहीं पहुँच पाते हैं, क्योंकि ग़रीब होना कोई गुनाह नहीं है, क्योंकि शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। कार्यक्रम में बाबा विजय सिंह, ऋषभ, संस्कार, नंदिनी नागर, नेहा, निहारिका, तमन्ना व अन्य गण्यमान्य टीम के साथी सदस्य सामिल रहे।