कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने खिलाड़ियों को सफल जीवन जीने के लिये खेलना बताया अनिवार्य

Dinesh Sharma, director of Kailash Hospital told players to play for a successful life

-दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। गलगोटियास विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक में दो दिवसीय टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि कैलाश ग्रुप ऑफ़ हास्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ और सफल जीवन जीने के लिये खेलों में भाग लेना बहुत ही अनिवार्य है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग़ का निवास होता है। उन्होंने अपना निजी अनुभव बताते हुए कहा कि में आज भी पिछले 35 वर्ष से लगातार सुबह के समय नियमित रूप से 3 से 4 घंटे बैडमिंटन खेलता हूँ। सभी विद्यार्थियों को चरित्रवान बनने के लिये प्रेरित किया और बोला कि आप युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की सच्ची धरोहर है। मंच संचालन करते हुए मनीषा शर्मा और भगवत प्रशाद शर्मा ने सभी अतिथियों को दीप प्रज्ज्वलन के लिये आमंत्रित किया। पालिटेक्निक  के डीन मोहित गहरवार, जीसीईटी के डायरेक्टर आसीन क़ादरी और विष्णु शर्मा ने मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा का सम्बोधन-

विशिष्ट अतिथि सुशील शर्मा और विनोद शर्मा को लाईब्रेरी की ममता, नूतन, प्रीति, आरती, राजबाला, रूचि और शिखा  सिद्धार्थ, अनिल, सुशील ने स्मृति-चिह्न देकर और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। देर शाम तक आये खेलों के परिणाम में शतरंज में अविनाश कुमार, बॉलीवाल में आठ वारियर्सस टीम, बैडमिंटन में दीपांशु टेढ़ा, और कशिश महाजन, फुटबॉल में डिफ़ॉल्टर टीम, कब्डडी में ठाकुर ब्यॉज टीम, एथलीट में 200 मीटर में जयदित्या मिश्रा, 100 मीटर गर्ल्स में माही। क्रिकेट की 11 वारियर्स टीम ये सभी प्रतिभागियों ने और विजयी टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सुशील शर्मा ने हुमा खान मैम ने, रजिया खान, बी.एम., गौतम, देवेश शर्मा, नासिर, सौनम भाटी, राजबाला मैम ने सभी विजयी विद्यार्थियों को मैडल पहना कर और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES