आई ट्रिपल ई सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व समकालीन कंप्यूटिंग के भविष्य पर हुई चर्चा

Discussion on the future of artificial intelligence and contemporary computing at the I Triple E conference

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एमिटी विश्वविद्यालय कैंपस में तीन दिवसीय वार्षिक फेस्ट औरा और आई ट्रिपल ई सम्मेलन का समापम शुक्रवार को किया गया। समापन समारोह में आई ट्रिपल ई और अकादमिक क्षेत्र के काफी सारे दिग्गजों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई ट्रिपल ई सलाहकार और ट्रिपल आई टी ग्वालियर के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास सिंह थे। वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार सिंह, गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रो वाईस चांसलर, प्रोफेसर डॉ. अवधेश कुमार सिंह, एनआईटीएलआईटी के महानिदेशक, प्रोफेसर डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी, मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार सिंह, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. प्रभांकर तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वार्षिक मेगा फेस्ट के दौरान ‘समकालीन कंप्यूटिंग और सूचना विज्ञान’ का 5वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 14 से 16 दिसंबर को आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी  और समकालीन कंप्यूटिंग के भविष्य पर प्रकाश डालना था। इस अवसर पर महानिदेशक प्रो. (डॉ.) अजय राणा, एमिटी विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर जसबीर सिंह जस्सी व ब्रिगेडियर हरदीप सिंह धानी, वाईस प्रेसिडेंट अनिल कुमार चौधरी ने भी शिरकत की। वहीं कार्यक्रम के दौरान अकादमिक और इंडस्ट्री के कई मशहूर लोगों को समान्नित भी किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आकांक्षा और डॉक्टर नंदिता त्रिपाठी ने किया।

Spread the love