राम-ईश इंस्टीट्यूट में बी.फार्मा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

Emotional farewell given to final year B.Pharma students at Ram-Ish Institute

ग्रेटर नोएडा। राम-ईश इंस्टीट्यूट में बी.फार्मा तृतीय वर्ष के छात्रों की तरफ से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें संगीत, नृत्य और हास्य-नाट्य के अद्भुत संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदाई का यह भावुक क्षण विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान और आँखों में भावनाओं की चमक लिए हुए था। मंच से विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज जीवन की यादें साझा कीं, जिससे वातावरण भावविभोर हो उठा। साथी विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और साथ बिताए पलों को सहेजने का संकल्प लिया।

Emotional farewell given to final year B.Pharma students at Ram-Ish Institute

इस समारोह में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर. सी. शर्मा, प्रबंध निर्देशिका प्रतिभा शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. पल्लवी मनीष लवहाले, विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार बंसल, कार्यक्रम समन्वयक गौरव उपाध्याय एवं शालिनी सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके सफल जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में गौरव मिश्रा को मिस्टर फेयरवेल और मिस पायल चौहान को मिस फेयरवेल के रूप में सम्मानित किया गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES