उद्यमियों ने आईईए के बैनर तले किया विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Entrepreneurs demonstrated under the banner of IEA regarding various demands, submitted a memorandum to the District Magistrate in the name of the Chief Minister

ग्रेटर नोएडा।  इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के बैनर तले उधमियों ने ऑथोरिटियो की मनमानी के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया एवं जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सभी उद्यमी इकोटेक थर्ड में एकत्रित होकर औधोगिक क्षेत्रो से होते हुए लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। संस्था के उपाध्यक्ष मनोज सिंघल ने बताया कि ऑथोरिटी छोटे औधोगिक भूखंड को भी नीलामी के द्वारा निकलती है जिससे छोटे उधमी प्लाट पाने से वंचित रह जाते है। संस्था ने 5 साल से ज्यादा किराए पर चल रहे उधमियों के लिए भूखंड आवंटन में वरीयता देने की मांग भी रखी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा भी बिना पानी के कनेक्शन के उधमियों को लाखो के बिल भेजे जा रहे है जबकि वहां पानी की लाइन भी नही होती है।

Entrepreneurs demonstrated under the banner of IEA regarding various demands, submitted a memorandum to the District Magistrate in the name of the Chief Minister

संस्था के कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि इकोटेक 11 में ऑथॉरिटी द्वारा मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, सड़क यातायात , सीवर एव इंटरनेट जैसी सुविधाएं भी नही है ऐसी स्थिति में उधमी वहां पर निर्माण करके कैसे फैक्ट्री चला सकता है और ऐसा न होने पर उधमियों पर जुर्माना, चक्रवृधि ब्याज मिलाकर लाखो की देनदारी बना दी गयी है एव अदा न करने पर भूखंड निरस्तीकरण जैसी कार्यवाही भी कर दी जाती है। इसी तरह से पुराने औधोगिक क्षेत्र भी बदहाल स्थिति में है जबकि उद्यमी पूरा रखरखाव चार्जेज ऑथॉरिटी को जमा करते है। एक उधमी ने बताया कि सभी ऑथोरिटियो में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा कोई भी काम आसानी से नही होता है। उधमी मनोज अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही हमारी आज की मेहनत रंग लाएगी एव उदयमियों की समस्याओं का समाधान होगा।

इस मार्च में अध्यक्ष पी के तिवारी, महासचिव संजीव शर्मा, पी एस मुखर्जी, ए डी पांडेय, महेंद्र शुक्ला, अमित उपाध्याय, अभिषेक जैन, कमल सिंह, विवेक अरोरा, राजीव जैन, एच् एन शुक्ला, महिपाल सिंह, दिनेश चौहान, शिशुपम त्यागी, एन डी जोशी, विनीत त्यागी, मनोज अग्रवाल, अनिल, गौरव,हरवीर, गुरदीप तुली, अतुल, अल एन स्वामी, निखिल, वीरेंदर,दुर्गेश, प्रदीप, नरेंद्र सोम, एस पी सिंह,राजेन्द्र शर्मा, अरविंद, पराग, नरवीर सिरोही सहित सैंकड़ो उधमी शामिल रहे।

Spread the love