ग्रेटर नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर, मानवाधिकार मिशन, ने ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए “शिक्षा का अधिकार” विषय पर एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। अतिथि वक्ता डॉ. शुभा शर्मा, शिक्षाविद् और प्रेरक वक्ता बाल अधिकारों के बारे में कहा कि बच्चे कहीं से भी हों, उन्हें शिक्षा का पूरा अधिकार है। भारत के संविधान के अनुसार सरकार ने सरकारी स्कूलों में 06-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया है। शिक्षा गरीबी कम करने, सामाजिक असमानता कम करने, महिलाओं को सशक्त बनाने आदि में मदद कर सकती है। शिक्षा ही प्रगति और सफलता की कुंजी है, “पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया”।
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अदिति बसु रॉय ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। गौतम बुद्ध नगर की मानवाधिकार मिशन अध्यक्ष सबा सिसौदिया ने मानवाधिकार मिशन के बारे में जानकारी दी और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सभी व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करने के लिए कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रथम अद्विका वर्ग-2, द्वितीय आरव वर्ग-यूकेजी, तृतीय वीरांश वर्ग-1, विशेष पुरस्कार पीहू वर्ग-नर्सरी। मानवाधिकार मिशन की टीम के शरद कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अदिति बसु राय ने किया।