ग्रेटर नोएडा,03 फरवरी। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में विद्यालय की ओर से सत्र 2023-24 के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपर्सन कुशल सिंह एवं कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या अंजलि मित्तल ने ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विदाई समारोह वोले हाट थीम पर आधारित था, जिसकी टैग लाइन थी फ्लाई हाई। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों से हुई। तत्पश्चात बारहवीं कक्षा के छात्रों ने ग्यारहवी कक्षा के छात्रों द्वारा संचालित अनेक रोमांचक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के स्कूली जीवन पर आधारित अनेक क्षणों को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया तथा अनेक खेल गतिविधियाँ के द्वारा छात्रों का मनोरंजन किया।
विद्यालय की ओर से छात्रों को उनकी योग्यता एवं व्यक्तित्व के आधार पर विभिन्न उपाधियां प्रदान की गई। आशिका को मिस बेस्ट ड्रेस, लविश भाटी को मिस्टर बेस्ट ड्रेस, अविश को मिस्टर, ओबीडिएन्ट, खुशी जैन को मिस ओवीडिएन्ट, रचित सिंघल को मिस्टर वर्सटाइल और शगुन मावी को मिस वर्सटाइल के सम्मान से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में जितेश निगम को मिस्टर कौशल्या और प्रिशा राय को मिस कौशल्या की उपाधि से नवाजा गया ।
इस मौके पर चेयरपर्सन कुशल सिंह ने सभी छात्रों को उनकी आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों के नाम अपने संदेश में कहा कि ये जीवन में चाहे कोई भी व्यवसाय चुने उससे लगन एवं ईमानदारी के साथ करें। प्रधानाचार्य अंजलि मित्तल ने छात्रों के नाम संदेश में कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है। यदि विद्यार्थी अपने नक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें तो कामयावी अवश्य मिलती है व्यर्य बीते हुए समय की क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि छात्री ने स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ जित नैतिक कदर-कीमतों की महता का ज्ञान प्राप्त किया है, उसे वे हमेशा अपने जीवन में उतारे उन्होंने छात्रों को सफलता और उन्नति का आशीर्वाद दिया। रेड मिसट्रेस पूजा सिंह ने छात्रो की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में छात्रों ने चेयरपरसनकुशल सिंह एवं प्रधानाचार्य अंजलि मित्तल के साथ मिलकर केक काटकर खुशिया बांटी तथा सभी छात्रों और अध्यापकों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।