जेपी इंटरनेशल संस्थान में बारहवीं के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दी गयी विदायी

Farewell given with cultural program to the students of class XII at Jaypee International Institute

ग्रेटर नोएडा,22 अप्रैल। जे.पी. इंटरनेशनल संस्थान में कक्षा 12 वीं कक्षा  के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल की प्राचार्या  रूबी चंदेल ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे उनका उज्जवल भविष्य प्रतीक्षा कर रहा है। यहाँ से जाकर विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करेंगे। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य तथा गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान ही मिस्टर एवं मिस जे.पी. बने छात्रों के नामों की घोषणा की गई तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा भी छात्रों को शुभकामना संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापिका पारुल सरदाना ने कार्यक्रम की सफलता पर संस्था के सभी  सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Spread the love