खाद्य विभाग की छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप

Food department raids stirred sweet sellers:

रबूपुरा। गुरुवार शाम खाद्य विभाग की अचानक हुई छापेमारी से कस्बा के मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। वहीं खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक दुकानों से मिठाई के सैंपल लिए तथा कई दुकानों से रसगुल्ले व अन्य मिठाई नष्ट कराई। वहीं सूत्रों की मानें तो नामचीन दुकानदारों पर कार्रवाई करने से टीम बचती नजर आई। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार शाम खाद्य विभाग के एफएसओ आरसी गुप्ता व पुलिस टीम ने कस्बा स्थित मिठाई की दुकानों का निरीक्षण शुरू किया। गोल चक्कर स्थित दुकानों से सेंपल लेते हुए दो दुकानों से खराब हो चुके रसगुल्ले व कुछ अन्य मिठाई नष्ट कराई। तथा उसके उपरांत बाजार स्थित एक अन्य दुकान का भी सेंम्पल लेकर रसगुल्ले नष्ट कराए।

इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही अधिकांश मिठाई विक्रेता अपनी दुकान बंद कर फरार गए। दावा किया जा रहा है कि ऐसे दुकानदारों की सूची तैयार कर कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। वहीं लोगों का दबी जुबान कहना है कि कई नामचीन दुकानदार धड़ल्ले से मिलावटी मिठाई बेच रहे हैं तथा मिठाई के साथ डिब्बा तोलकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं लेकिन विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बचता नजर आता है। छोटी मोटी दुकानों पर कार्रवाई कर औपचारिकता पूर्ण कर ली जाती है। जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगता है। हालांकि करीब 2 घन्टे बाद टीम के लौटने के बाद मिठाई विक्रेताओं ने राहत की सांस ली और पुनः अपने प्रतिष्ठान खोले।

Spread the love