जमीन की जालसाजी व फिरौती मांगने वालों पर गैंगस्टर लगाने की मांग, पीड़ितों ने पुलिस उपायुक्त को दिया ज्ञापन

Forgery of land and demand for imposition of gangsters on those demanding ransom, the victims submitted a memorandum to the Deputy Commissioner of Police

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में एक तरफ जमीन का दाम आसमान पर हैं वहीं जालसाज लोगों को अपना शिकार बनाकर ठगी के काम में लगे हुए हैं। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में जमीन की जालसजी करने वाले तीन लोगों पर फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है, जिसमें गिरफ्तारी व कार्यवाई नहीं होने पर मंगलवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर दर्जन भर पीड़ितों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। इस दौरान रविन्द्र कपासिया ने बताया कि पवन कुमार सिंघल, ऋतिक सिंघल व कांता सिंघल ये सभी जमीन का जालसाजी करते हैं, जिसके बहुत से लोग शिकार हो चुके हैं।

कपासिया ने बताया कि हमारे घर में रिवाल्वल लेकर घुस आए और कनपटी पर लगाकर 50 लाख की फिरौती की मांग की, और फिरौती नहीं मिलने पर घर पर कव्जा तथा जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जरुर कर रही है, जिसमें से दो आरोपी अग्रिम जमानत ले लिए हैं। पुलिस विवेचना में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रविन्द्र ने बताया कि पवन व ऋतिक दोनों हमारा पीछा कर रहे हैं, इसी को लेकर बीटा-दो कोतवाली में 31 दिसम्बर 2022 को तहरीर दी थी, परन्तु वे दोनों रोजाना हमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से धमकाकर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। सभी पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त व प्रमुख सचिव (गृह) को तीनों पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाई करने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि तीनों आरोपी लोगों का करोड़ों रुपये हड़पकर विदेश भागने के फिराक में है। रविन्दर सिंह ने बताया कि तीनों प्राधिकरण के आवंटियों को ठग रहे हैं, खुद आवंटी बनकर भी दूसरे खरीदारों के साथ जालसाजी व धोखाधड़ी कर रहे हैं। इन सभी का आधार व पैन ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाय ताकि लोगों को अपना शिकार न बना सकें। इस दौरान रविन्द्र कपासिया, रविन्दर सिंह, जगजीत कौर, अरविन्द गुप्ता, राकेश कुमार सैनी, शशांक अग्रवाल।

Spread the love
RELATED ARTICLES