कोरोना से निपटने में जिम्स संस्थान उत्तर प्रदेश में रहा प्रथम,मरीजों की देखभाल, शोध एवं इन्नोवेशन के लिए सम्मान

GIMS Institute was the first in Uttar Pradesh in dealing with Corona, respected for patient care, research and innovation

-कैबिनट मंत्री चिकित्सा शिक्षा सुरेश खन्ना ने जिम्स के निदेशक को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। कोरोना महामारी में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा मरीजों की देखभाल और महामारी से निपटने में उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी में प्रंशनीय कार्य करने वाले प्रदेश के राजकीय व निजी मेडिकल कॉलेजों/चिकित्सा संस्थानों/ विश्वविद्यालयों के अधिकारियों को सुरेश खन्ना,  कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य, उ.प्र. ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के लैक्चर हॉल में सम्मानित किया। जिसमें राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा का नाम सर्वप्रथम रहा।

सुरेश खन्ना ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं महासचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ.प्र. की उपस्थिति में संस्थान के निदेशक डॉ. (ब्रिगे.) राकेश गुप्ता को कोविड महामारी के दौरान पेसेन्ट लोड, रिसर्च एवं इन्नोवेशन सहित तीनों कार्य के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा की गयी मरीजों देखभाल एवं सेवा के लिए निदेशक डॉ. (ब्रिगे.) राकेश गुप्ता की प्रशंसा की सभी डाक्टर्स एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा द्वारा कोविड-19 की तृतीय लहर के दृष्टिगत पुनः एक बार संस्थान को नये जोश व जज्बे के साथ तैयार रहने की अपेक्षा करते हुए संस्थान के सभी डाक्टर्स का आभार जताया।

Spread the love
RELATED ARTICLES