ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एवं डे केयर स्कूल ने संत रविदास जयंती पर गरीब बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एवं डे केयर स्कूल ने संत रविदास जयंती पर गरीब बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

ग्रेटर नोएडा। ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एवं डे केयर स्कूल ने संत रविदास जयंती की वर्षगांठ स्लम एरिया के बचों को कापी, किताबें, पेंसिल एवं मिठाई बांटकर मनायीं। जीवन भर गुरु रविदास ने लोगों को अमीर गरीब हर व्यक्ति के प्रति एक सामान भावना रखने की सीख दी। वे बहुत ही दयालु स्वाभाव के थे और उन्ही की शिक्षाओं को आगे ले जाने के कर्म में ग्रैंड मां स्कूल ने पढ़ाई से अवगत करने के लिए एवं उसके महातम बताने के लिए बच्चों को किताबे दी। सभी बचे आज कल की तरह चल रही ऑनलाइन क्लासेज नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वे स्वयं पढ़ाई करें ऐसा उनमें उत्साह भरा गया। प्राचार्य अनीता सिंगला ने कहा की संत रविदास ने कहा है की जो हमे सभी की सदैव मदद करनी चाहिए एवं और एक समान रहना चाहिए।

Spread the love