ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का चल रहे आंदोलन में किसान नेता पूर्व चेयरमैन जिला पंचायत वीरेंद्र डाड़ा ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा हर जिले में अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है गौतमबुध नगर बुलंदशहर आगरा मथुरा अलीगढ़ सारे जिले प्राधिकरण से प्रभावित होंगे। किसानों को जागरूक होना पड़ेगा अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इसके लिए किसान इकट्ठे हो एक विचारधारा पर कार्य करें। लोकतांत्रिक तरीके से अपना हक लें, प्राधिकरण लाइसेंस सूद प्रॉपर्टी डीलर है जो किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं सरकारें इस पर ध्यान ना देकर नौकरशाही की बात को सुनने का काम करती है, जिससे किसान दुःखी रहता है। मेरा समर्थन किसानों को है, किसानों की वार्ता प्राधिकरण से हुई है ऐसा कमेटी द्वारा बताया गया है, मैं चाहूंगा कि वार्ता सकारात्मक हो प्राधिकरण किसानों की मांगों को माने उनका हक देने का काम करें, मेरा पूरा समर्थन किसानों के साथ है।