पूर्व मुख्यमंत्री के चचेरे भाई व भाभी के हत्याकांड से पुलिस ने उठाया पर्दा

पूर्व मुख्यमंत्री के चचेरे भाई व भाभी के हत्याकांड से पुलिस ने उठाया पर्दा

-दोहरे हत्या काण्ड का 72 घण्टे के अन्दर किया खुलासा,
-दो आरोपी गिरफ्तार, जिसमें 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार,
-कब्जे से बैंक की पास बुक, चैक बुक, आई डी, 13000 रूपये नकद व अवैध शस्त्र आदि बरामद।
-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा 50 हजार रूपये के नकद ईनाम देने की घोषण की गयी है।

ग्रेटर नोएडा,7 फरवरी। थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अभियुक्त देव शर्मा स्व0 राम किशोर शर्मा निवासी गाँव सिलोली थाना महगाँव जिला भिंड़ म0प्र0 को ग्राम नवादा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त देव शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर अन्य तीनो वांछित अभियुक्त विशन भदौरिया, रोहित व सुभाष की तलाश में सूचना के आधार पर । ATS गोल चक्कर के पास पहुॅच कर पुलिस टीम द्वारा तीनो अभियुक्तों की घेरा बन्दी की तो तीनो बदमाश बाईक छोडकर भागने लगे तथा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी । जबावी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पकडे गये घायल बदमाश ने अपना नाम विशन सिंह भदौरिया पुत्र लल्लू सिंह भदौरिया निवासी सैनिक कालोनी पिंटू पार्क गोला का मंदिर भिंड ग्वालियर मध्य प्रदेश बताया। मौके से फरार हुए साथियो के नाम इसने रोहित पुत्र रामवीर बाल्मिकी निवासी दातो की नगलिया इग्लास अलीगढ, सुभाष पुत्र रामाधार अहिरवार निवासी नरवारा थाना अजनर जिला महोबा बताये। इस प्रकार घटना में कुल 04 अभियुक्त संलिप्त थे। जिन्होने लूट के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था। फरार हुए अभियुक्तो की तलाश की जा रही है।

घटना का विवरण-

04/05.02.2021 को नरेन्द्र नाथ व उनकी पत्नी सुमन नाथ निवासी आई 24 अल्फा 2 थाना बीटा ग्रे.नो.की उनके घर में घुसकर अज्ञात बदमाशो द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में मृतक नरेन्द्र नाथ की पुत्र वधू श्रीमती निधि नाथ पत्नी रोहित नाथ ने थाना बीटा 2 पर अभियोग मु0अ0स0 63/2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया था। नरेन्द्र नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के चचेरे भाई लगते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1.देव शर्मा पुत्र राम किशोर शर्मा निवासी ग्राम सिलौली पोस्ट बघोरा सिलौली भिंड बघोरा मध्य प्रदेश
2.विशन सिंह भदौरिया पुत्र लल्लू सिंह भदौरिया निवासी चैमुह थाना अटेर जिला भिंड म0प्र0 वर्तमान पता सैनिक कालोनी पिन्टू पार्क दिलीप सिंह घोरेया के किराये के मकान थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर

फरार अभियुक्तों का विवरण
1. रोहित पुत्र रामवीर बाल्मिकी निवासी दातो की नगलिया इग्लास अलीगढ़
2. सुभाष पुत्र रामाधार अहिरवार निवासी नरवारा थाना अजनर जिला महोबा

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0स0 63/2021 धारा 302 भादवि थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 65/2021 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0 66/2021 धारा 25/27 शस्त्र अधि0 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर।

Spread the love