जीएनआईओटी के छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक

छात्रों के स्वास्थ्य के लिए लगाया गया योग शिविर

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में बीबीए, बीसीए और बीकॉम क़े छात्रों क़े लिए योगा शिविर का आयोजन सेवा भारती संस्थान क़े तत्वाधान क़े साथ कॉलेज क़े कैंपस मे किया गया। संस्थान क़े निदेशक डॉ. दिलीप सिंह और डीन डॉ. अमित गुप्ता और रिटायर्ड कर्नल बी.सी. यादव और राम स्वरुप सिंह रिटायर्ड सूबेदार एवं सेवा भारती संस्थान क़े सदस्यों ने शुभारंभ किया। संस्थान के निदेशक डॉ. दिलीप सिंह ने सभी प्रबोधकों का आभार व्यक्त करते हुए योगा को अपने जीवन से जोड़े एवं योगा से ही हम लोग अपना जीवन को अच्छा बना सकते है। आज क़े योगा मे बी.सी. यादव और राम स्वरुप ने योगा हमारे लिए क्यों जरूरी है और आज क़े समय मे सभी को कुछ योगा करना चाहिए। छात्रों से कई योगा करवा कर उनको बताया जिसमे सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, पदमाशान और कई योग सभी को निरोगी रखने क़े लिए जरूरी है। गतिविधि का आयोजन डॉ. ओमप्रकाश, मंजूशा, डॉ. विभा माहेश्वरी, पूनम यादव के सहयोग से आयोजित हुआ।

Spread the love