चौकी इंचार्ज पर किसान नेता से अभद्रता का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन

चौकी इंचार्ज पर किसान नेता से अभद्रता का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन

जेवर। कस्बा जहांगीरपुर में एक किसान नेता ने चौकी इंचार्ज पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिससे नाराज बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चौकी के पास एक पंचायत की। जिसमे चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। सूचना पर एसीपी ने पहुंच जांच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया।
जहांगीरपुर के गांव भुंन्ना जाटान निवासी संदीप चौधरी भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि वह शनिवार की रात जहांगीरपुर चौकी में एक व्यक्ति के जायज काम के लिए गए थे। आरोप है कि चौकी प्रभारी विकास कुमार ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनके सर से टोपी उतारकर पैरों में कुचलने लगे। साथ ही उनकी शर्ट का कॉलर पकड़ उनको धमकाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने उनकी वीडियो बनानी शुरू की तो उनका फोन छीन लिया गया और उनको नेता गिरी भुलाने की धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़ित वहां से चला आया। रविवार को करीब 12 बजे बीकेयू संगठन के सैंकड़ों कार्यक्रया चौकी के पास पहुंचे और वहां चौकी इंचार्ज के खिलाफ करवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर एसीपी शरद चंद शर्मा पुलिस बल के साथ और बीकेयू कार्यकर्ताओं को मामले की जांच कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ दोषी पाए जाने पर कठोर करवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद यूनियन कार्यकर्ता शांत हुए और धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। बतादें की पहले भी चौकी इंचार्ज पर वहान सवारों से उगाही आदि के आरोप लगे हैं। एक माह पहले भी कुछ लोगों से कार का जबरन चालान काटने को लेकर विवाद हो गया था।

Spread the love