महिला उन्नति संस्था (भारत) ने महिला अपराधों के प्रति किया जागरुक

महिला उन्नति संस्था (भारत) ने महिला अपराधों के प्रति किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा।मिशन शक्ति अभियान को शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाने के लिये सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने शारदा युनिवर्सिटी ग्रेटर नोयडा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी मे विचार रखते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीडन की घटनाएं आम हो चली है जिसके चलते अभिभावक बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने को लेकर चिन्तित नजर आते है जिसका खामियाजा बेटियों को अपनी शिक्षा समय पूर्व छोड़कर चुकाना पड़ता है इसलिये जरुरी है कि बेटियों को सुरक्षित माहौल उप्लब्ध कराया जाये ताकि बेटियां निश्चिंत होकर शिक्षा गृहण कर सके। वहीं शारदा युनिवर्सिटी की नर्सिंग विभाग प्रमुख डा शिल्पी मित्तल ने कहा कि मिशन शक्ति का उददेश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है और जब तक महिलायें शिक्षित नहीं होंगी तब तक उन्हे अपने अधिकारों का बोध नहीं हो सकेगा इसलिये हमने तय किया है कि हमारे छात्र महिला उन्नति संस्था के साथ मिलकर नुक्कड नाटकों के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान जन जन तक पहुंचायेंगे। गोष्ठी में प्रो राजकुमार डा ओमवीर बघेल ज्योत्सना गर्ग स्नेहा शर्मा गरिमा सिंह कृष्णा अय्यर और नेहा भसीन आदि ने अपने विचार रखे

Spread the love