गैरकानूनी तरीके से शराब का कारोबार करने वाले 4 शराब तस्कर गिरफ्तार

गैरकानूनी तरीके से शराब का कारोबार करने वाले 4 शराब तस्कर गिरफ्तार

जेवर। जेवर पुलिस ने शनिवार की सुबह अलग अलग स्थानों से 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 484 अवैध शराब के पब्बे बरामद किए हैं।
कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात व शनिवार की सुबह अलग अलग स्थानों से 4 शराब तस्करों को दबोचा। पुलिस ने जुगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दयौरार के पास से 244 पब्बे, कलुआ निवासी मोहल्ला दरी वाला से 76 पब्बे, समीर निवासी मोहल्ला सल्लयान से 68 पब्बे व अशोक निवासी गांव ढूढेरा के पास से 96 पब्बे अवैध शराब बरामद की। आरोपी रात के अंधेरे में व सुबह सवेरा बोरियों में अवैध शराब लादकर ले जा रहे थे। पुलिस को देख शराब तस्करों ने भागने व छिपने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध शराब तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Spread the love