सुभाष चंद बोस जयंती पर बच्चों ने निकाली शोभा यात्रा

सुभाष चंद बोस जयंती पर बच्चों ने निकाली शोभा यात्रा

रबूपुरा। शनिवार को कस्बा स्थित सरस्वती बाल मंदिर, इंटर कालेज के प्रबंधन कमैटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक महानायक नेताजी सुभाष चंद बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बोस के साथ उनके साथी जवानों की झांकी का भी आयोजन किया गया। यात्रा से पूर्व सरस्वती कालेज के अध्यापकों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्र्पाण कर नमन किया। साथ ही उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सुभाष चंद बोस अपने त्याग, तप, शौर्य व समर्पण के लिए देश के महानायक के रूप में जाने जाते हैं। उनकी जीवनचर्या राष्ट्र व आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणादायी है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव गुप्ता, शैलेश चंद, उमेश गर्ग, मनीराम शर्मा, कमलसिंह, दिनेश सिंह आदि समेत समस्त स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love