यूपीआईडी नोएडा के साथ आईईए के उद्यमियों ने किया समझौता, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने की सराहना

IEA entrepreneurs signed agreement with UPID Noida, MP Mahesh Sharma praised

नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में स्थापित विभिन्न इंडस्ट्रीज के साथ समझौता ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन का किया गया, जिसमें इंडस्ट्रियल इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के बैनर तले 11 कम्पनियों ने भाग लिया, जिसमें, उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि और गणमान्य लोग एक साथ आए। कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

डॉ. महेश शर्मा ने संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी ने इंडस्ट्रीज को संस्थान के साथ जोडने की इस मुहिम की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नए भारत का जो सपना हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा है, वह तभी पूरा हो सकता है जब हमारी कम्पनियां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उन्होने इस बात की सराहना की कि संस्थान के अध्यापक और छात्र इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर उनके उत्पादो को अन्तर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार कर उनको पेटेंट, कापीराइट, डिजाइन या ट्रेडमार्क के तहत संरक्षित करने में सहयोग करेंगे। उन्होने प्रसन्नता जाहिर की कि कार्यक्रम का उदे्श्य नवाचार एवं औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बडा कदम उठाना है।

कार्यक्रम में इंडस्ट्रियल इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के सदस्य गुरदीप सिंह तुली द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उदे्श्य एमएसएमई के ओनर को लाभान्वित करते हुए राष्ट्रनिर्माण के विकास में सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यापार को आरम्भ करने के लिए संसाधनो की आवश्यकता होती है, जिसके कारण किसी भी व्यापार को आरम्भ करना मुश्किल होता है। एमओयू की सहायता से उक्त उदे्श्यो को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा की प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीज में ए.बी. कान्टैक्टस, एयर फ्लो प्राईवेट लिमिटेड, हेल्थ एण्ड औरेज, एमएस इंडस्ट्रीज, नोएडा बेकर्स, एसबी इंडस्ट्रीज सीट्स प्राईवेट लिमिटेड, एसबीआर टेक्नोटेक, एस.एम.सी. इलेक्ट्रानिक्स प्राईवेट लिमिटेड, सुदर्शन जिप्सम इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने यूपीआईडी, संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियो का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी द्वारा किया गया।यूपीआईडी को इस सराहनीय समन्वय के लिए सभी उद्योगपतियों ने धन्यवाद दिया गया और इसे समाज व राष्ट्रहित में सार्थक माना। संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी ने कहा कि गांव से शहर तक शिक्षा और उद्यमिता को जोड कर ही नए भारत तैयार किया जा सकता है।

डॉ. प्रवीन पचौरी ने कहा कि हमारे छात्रों द्वारा डिजाइन किये गये प्रोडक्ट हमारी कम्पनियां चाइना जैसे देश से सस्ती दरों पर उपलब्ध करा सकेंगी। इंडस्ट्रियल इंटरप्रीनियोर्स एसोसिएशन के महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि संस्थान से समझौता करने के बाद इंडस्ट्रीज के अन्दर काफी उत्साह है और उनके अन्दर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही संस्थान के सहयोग से इंडस्ट्रीज पेटेटेड प्रोडक्ट बनाना आरम्भ करेगी और अन्तर्राष्ट्रीय मांगो के अनुरूप नए उत्पाद बनाकर बाजार में अपनी पहचान बनाने में सफल होगी। 5 ट्रिलियन डालर की इकोनामी बनाने का मार्ग इंडस्ट्रीज की सहायता पर ही निर्भर करता है। इसलिए यह समझौता समय की दरकार है। इसकी सफलता शिक्षा और इंडस्ट्रीज दोनों के लिए नए आयाम स्थापित करेंगी। इस अवसर पर संस्था की तरफ से कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, हरदीप सिंह तुली,  नरेंद्र सोम,  महिपाल सिंह चौहान, विपुल, पराग अग्रवाल, मोहित गर्ग, राजेश त्रिपाठी,  आयुष्मान सैनी, एस पी सिंह एवं जयप्रकाश सहित अन्य उधमी उपस्थित रहे।

Spread the love