ग्रेटर नोएडा,23 सितम्बर। 31 उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-133, जे.पी. पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजन किया जा रहा है जिसमें 600 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे है। शिविर के दौरान कैम्प कमांडेण्ट कर्नल संजय सूद ने डिल की महत्ता के बारे में बताया कि डिल हमारे जीवन में अनुशासित आचरण, आत्मविश्वास एवं समन्वय को सिखाता है, जो संयमित जीवन का दर्शन है। शिविर के दौरान ड्रिल, सामूहिक नृत्य कला एवं संगीत की प्रतियोगितओं का आयोजन किया। जिससे कैडेटों का बौद्धिक विकास, शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के विकास में सहायक होगी। शिविर का तीसरा दिन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शिविर में कैम्प कमान्डेंट कर्नल संजय सूद के साथ डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल आर.पी. दहिया वाहिनी के सूबेदार मेजर याकूब खान, बीएचएम अशोक कुमार, विभिन्न विद्यालयों के सहायक एनसीसी अधिकारीगण, केयरटेकर एवं 31 उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी ग्रेटर नोएडा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।