वनस्थली पब्लिक स्कूल अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

In Banasthali Public School inter-school competition, the children gave a charming presentation

ग्रेटर नोएडा। वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन ग्रेटर नोएडा में अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें डांस, कराटे, टेबल टेनिस, पेंटिंग शामिल था। वनस्थली पब्लिक स्कूल में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें सेंट जॉर्ज, कौशल्या वर्ल्ड स्कूल, हिलवुड्स अकेडमी, सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल, जेवियर स्कूल जैसे कई नामी स्कूल शामिल थे। प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया था। प्राइमरी और सीनियर डांस में प्राइमरी में सैनफोर्ट विजयी हुआ और सीनियर में कौशल्या वर्ल्ड स्कूल, पेंटिंग में प्राइमरी में क्वींस कैरेमल पेंटिंग में श्रेष्ठ था और वनस्थली पब्लिक स्कूल सीनियर में पदक हासिल किया।

In Banasthali Public School inter-school competition, the children gave a charming presentation

डान्स प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया गया। इसी तरह कराटे को भी दो भाग में बांटा गया। लड़की और लड़कों में लड़कों में श्रेष्ठ रहा हिलवुड एकेडमी दूसरा स्थान सेंट जॉर्ज स्कूल ने हासिल किया तीसरे स्थान पर वनस्थली पब्लिक स्कूल लड़कियां रही। टेबल टेनिस में सबसे पहला नाम जेवियर स्कूल नहीं का, दूसरे स्थान पर सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल और तीसरे स्थान पर वनस्थली पब्लिक स्कूल  रहा। टेबल टेनिस में वनस्थली पब्लिक स्कूल को कोई स्थान नहीं मिला। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सना जैन ने सभी विद्यार्थियों को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Spread the love