यूपीआईडी, नोएडा में आयोजित हुआ औद्योगिक उद्यमी सहयोगी सम्मेलन, एक डिस्ट्रिक एक प्रोडक्ट पर दिया जोर

Industrial Entrepreneurs Associate Conference organized at UPID, Noida, emphasis on one district one product

ग्रेटर नोएडा,10 फरवरी। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में आयोजित औद्योगिक उद्यमी सहयोगी सम्मेलन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के नामचीन करीब दो दर्जन से अधिक उद्यमियो द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें रोबोट मशीन एण्ड कन्टॉल्स, एयर प्लो प्राईवेट लिमिटेड, उत्सव प्लास्टोटेक, आरके पैकर्स, आइडियल एडहेसिक्स एण्ड कैमिकल्स, एबी कन्ट्रेक्स, विजिटल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, वर्धा इण्डस्ट्रीज, कैड टेक्नोलोजीस, लेजम क्यूरिया, विश्नु पैकेजिंग इण्डस्ट्रीज, ट्रेस बायोटेक, ओम कन्टेनर्स, एसएमसी. इलेक्ट्रानिक्स प्राईवेट लिमिटेड एसई हर्बल प्राईड मशीन इत्यादि कम्पनियों के सीईओ, फाउंडर एवं डायरेक्टर द्वारा भाग लिया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि अमित उपाध्याय, अध्यक्ष इन्डस्ट्रीयल एन्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन एवं अन्य अतिथिगण में पीएस मुखर्जी, संजीव शर्मा, विवेक अरोडा, मनोज सिंहल, अभिषेक जैन, विशाल गोयल, बैठक में उपस्थित रहे। सभी अतिथि गण का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी द्वारा किया गया। बैठक में  अमित उपाध्याय ने कहा गया कि उद्यमियों द्वारा तैयार किये जा रहे प्रोडक्टस को यूपीआईडी एकस्पो सेंटर के के सहयोग से उन्नति करने और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में हम कामयाब होगे। यूपीआईडी को इस सराहनीय समन्वय के लिए सभी उद्योगपतियो द्वारा धन्यवाद भी दिया गया और इसे समाज व राष्ट्रहित में सार्थक माना।

-वन डिस्ट्रिक्ट व प्रॉडक्ट को मजूबत करने के लिए यूपीआईडी में एकजुट हुए उद्यमी

-गांव से शहर तक शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर दिया गया जोर

-यूपीआईडी एकस्पो सेंटर का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री से कराने की मांग

संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी द्वारा गांव से शहर तक शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। डॉ. प्रवीन पचौरी ने 1800 कम्पनियों को संस्थान के साथ जोड़ने तथा सरकार द्वारा देखे गये सपने को साकार करने में अहम इच्छा जताई साथ ही यह भी कहा कि हमारे छात्रों द्वारा डिजाइन किये गये प्रोडक्ट शायद हम चाइना जैसे देश से सस्ती दरों पर उपलब्ध करा सकें और एक गांव एक उत्पाद की सोच पर संस्थान को समाज को आयाम देने पर जोर दिया गया। यूपीआईडी एकस्पो सेंटर को विकसित करने के लिए डॉ. पचौरी द्वारा प्रेजेन्टेशन दी गई जिसमें यूपीआईडी एक्स्पो सेंटर उद्यमियों को जगह और प्रचार-प्रसार की सारी सुविधाये दिये जाने पर चर्चा की गयी जिससे हम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने में कामयाब हो सकेंगे। संस्थान में आयोजित औद्योगिक उद्यमिता सहयोगी सम्मेलन में राजीव जैन  ने उत्पादन पे जोर देते हुए कहा कि यदि हम नये और उन्नत पर प्रोडक्ट बनाने में सफल होते है तो शायद उद्यमिता के क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा। विवेक अरोड़ा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार व कर्मियों की कमी की बहुत बढी रुकावट बनती है, जिसे संस्थान के सहयोग से दूर किया जा सकता है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में ग्रोथ के लिये एकरयों सेंटर की आवश्यकता को सराहा। संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीन पचौरी द्वारा बैठक में उपस्थित उद्यमियों को बताया कि संस्थान का प्रयास रहेगा कि यूपीआईडी एकस्पो सेंटर का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा हो। उद्यमिता के क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा देखा गया सपना साकार हो सके उद्यमिता के क्षेत्र में समाज को बढ़ावा देने तथा सरकार की सोच पर खरा उतरने में विश्वास से उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के दौरान एस.पी. त्यागी ने उनकी कम्पनी द्वारा बनाये जा रही नयी मशीनों से अवगत कराया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद डॉ. डी.पी. सिंह, उपकुलसचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से किया गया।

Spread the love