ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, ग्रेटर नोएडा को भारत सरकार से एनएबीएच आयुष हॉस्पिटल की  मिली मान्यता 

Ishan Ayurvedic Medical College gets recognition from NABH AYUSH Hospital of Government of India

ग्रेटर नोएडा। ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड रिसर्च सेन्टर, ग्रेटर नोएडा जो कि गौतमबुद्व नगर जनपद का सर्वप्रथम 100 बेड का आयुर्वेदिक कालेज एवं हॉस्पिटल आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित है। कुछ माह पूर्व भारत सरकार के राष्ट्रीय अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) आयुष हॉस्पिटल भारत सरकार के प्रतिनिधि निरीक्षण मण्डल द्वारा कालेज एवं हॉस्पिटल का निरीक्षण करके सुविधायें एवं सेवाओं की सघन जांच की, तदोपरान्त पाया गया कि संस्थान की गुणवत्ता, रोगी की सुरक्षा और सेवा के उच्चतम मानकों पर खरा उतरती है, तथा मरीजों को विश्वसनीय और सुरक्षित उपचार की गारंटी देता है। सभी मरीजों को अब एनएबीएच द्वारा 10 विभागों जैसे पंचकर्मा, कायाचिकित्सा, बालरोग, प्रसूति एवमं स्त्री रोग, शालाक्य तंत्र, शल्य तंत्र, विष चिकित्सा, स्वास्थ्यवृत, योग एवं नेचूरोपैथी की सुविधायें उच्च मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. की सेवायें प्राप्त हो सकेगी।

भारत सरकार के राष्ट्रीय अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) आयुष हॉस्पिटल की मान्यता प्राप्त हुई है, जो कि ईशान शिक्षण संस्थान के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा। गौतमबुद्व नगर जिले का प्रथम एवं उत्तर प्रदेश का 8वां आयुर्वेदिक कालेज एवं हॉस्पिटल है जिसे एनएबीएच की मान्यता मिली है। ईशान कालेज के चेयरमैन डा. डी.के. गर्ग ने कहा कि इसका श्रेय कालेज एवं हॉस्पिटल के डाक्टर, नर्स, प्रशासनिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा सहयोगी स्टॉफ को दिया। जिनकी मेहनत एवं कठिन परिश्रम के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई।

Spread the love
RELATED ARTICLES