ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ (उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैन्युअल के अंतर्गत) के चेयरमैन डा. उमेश शर्मा के द्वारा मनोनीत अशासकीय जेल पर्यवेक्षक प्रवीन कुमार उर्फ बबलू गुर्जर एवं उनकी टीम ने रक्षाबंधन व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला कारागार गौतम बुद्धनगर के जेल अधीक्षक अरून प्रताप सिंह से मुलाकात की। जेल विजिट कर अधिकारियों, स्टॉफ व निरूद्ध बंदियों को राखी बंधवाकर मिठाई खिलाकर सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की एवं आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ प्रदान की। इस अवसर पर बहन कुमुद शर्मा, पूनम सिंह, ललिता दुबे, पूर्व जेल पर्यवेक्षक प्रोफेसर एन. पी. सिंह, व मोहित भाटी उपस्थित रहे।