ग्रेटर नोएडा। एपीजे अंतरराष्ट्रीय विद्यालय, ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमें छात्रों ने बड़े जोश से भाग लिया। कार्यक्रम डॉ. सरिता पांडे, प्रधानाचार्या की उपस्थिति में आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण स्तुति कक्षा 8 के छात्र प्रज्ज्वल द्वारा किया गया। सभी सभागण श्रीकृष्ण स्तुति सुनकर कृष्णधुन में मंत्रमुग्ध हो गए। कक्षा 9वीं की छात्रा नव्या सिंह और कृतिका भारद्वाज द्वारा कृष्ण लीलाओं को नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया छात्राओं के अद्भुत नृत्य ने सबका मन मोह लिया । कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने कृष्ण, गोपियों व राधा जी की वेशभूषा धारण करके श्रीकृष्ण के जन्म समय को प्रस्तुत करते हुए उनकी बाल लीलाओं को प्रस्तुत किया जिन्हें देखकर सभी कृष्ण भक्ति में डूब गए । सभा में सभी द्वारा अदभुत प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्या ने सबको धन्यवाद दिया और सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेनो में धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी उत्सव
