महिलाएं अब चलाएंगी जेसीबी, महिला उन्नति संस्था दिला रही है प्रशिक्षण

महिलाएं अब चलाएंगी जेसीबी, महिला उन्नति संस्था दिला रही है प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा,11 फरवरी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही महिला उन्नति संस्था की पहल पर जेसीबी इंडिया लि. ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड स्थित आईटीआई हबीबपुर में महिलाओं के लिये निःशुल्क जेसीबी ऑपरेटर का 40 दिन का प्रशिक्षण कोर्स शुरु किया गया। इसका शुभारम्भ करते हुए डीसीपी गौतमबुद्धनगर वृंदा शुक्ला ने कहा कि कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा ना मनवाया हो, महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में खुद को साबित कर यह दिखाया है कि अगर उन्हे पर्याप्त अवसर मिलें तो वो देश और समाज के विकास में अपनी महती भूमिका निभाने के लिये पूरी तरह तैयार है। वहीं जेसीबी इंडिया लि. के वाइस प्रेसीडेंट वीरेन सिंह ने बताया कि महिलायें आज जहाज से लेकर लडाकू विमान तक उड़ा रही हाई मगर यह देशभर में पहला अवसर होगा। जब महिलायें जेसीबी चलायेंगी क्योंकि जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने अब महिलाओं को इस फील्ड में दक्ष बनाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का एतिहासिक निर्णय किया है। आईटीआई की चेयरपर्सन और संस्था की संरक्षक इन्दु गोयल ने कहा कि उन्हे बेहद खुशी हो रही है कि जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स शुरु किया गया, जिसका लाभ इस क्षेत्र की महिलाओं को मिल सकेगा और यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा। इस दौरान संस्था के संस्थापक डा. राहुल वर्मा,आशीष गुप्ता, रणवीर चौधरी, मनोज झा, गीता भाटी, सरिता वर्मा, विजय तंवर, ओमदत्त शर्मा, माधुरी, ओमवीर बघेल, जहीर सैफी, पिंकी भाटी और अनिल भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love