जीतो प्रोफेशन फोरम आयोजित कर रहा है जेपीएफ गोल्फ ,जेपीएफ में न्यायाधीश, व्यूरोक्रेट्स, अधिवक्ता व प्रोफेशनल होंगे शामिल

JPF Golf is organizing Jeeto Profession Forum, JPF will include judges, bureaucrats, advocates and professionals

-जैन समाज ने बिजनेश के साथ खेल के क्षेत्र में समाज को जोड़ने के लिए उठाया कदम

ग्रेटर नोएडा। जीतो(JITO) प्रोफेशनल फोरम ने जीतो नार्थ जोन व जीतो स्पोर्ट्स के साथ मिलकर दो दिवसीय जेपीएफ गोल्फ कप का आयोजन जेपी गोल्फ कोर्स ग्रेटर नोएडा में 24 फरवरी शुक्रवार व 25 फरवरी शनिवार को किया है। पहले दिन गाला लांच और नेटवर्किंग डिनर तथा दूसरे दिन सुबह गोल्फ कप के साथ सेरेमोनियल लंच व पुरस्कार वितरण होगा। गोल्फ कप आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता में हर्ष सुराना, चेयरमैन, जीतो प्रोफेशनल फोरम, विक्रम जैन, डायरेक्टर इन चार्ज, जीतो स्पोर्ट्स, बजरंग बोथरा, जीतो नार्थ जोन चेयरमैन, राजेश जैन,मीडिया प्रभार जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन ने जानकारी दी।

हर्ष सुराना, चेयरमैन, जीतो प्रोफेशनल फोरम ने बताया कि गोल्फ प्रतियोगिता में कुल 120 खिलाड़ी खेल रहे हैं, सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट के जज शामिल हो रहे हैं। इसमें कई देशों के राजदूत शामिल हो रहे हैं। 60 सीनियर व्यूरोक्रेट्स, प्रोफेशनल्स, लायर, चार्टर अकाउंटेन्ट खेल रहे हैं। समाज में प्रोफेशनल का योजदान बढ़ाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। समाज में एक अच्छा मैसेज देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,ताकि हम सभी को जोड़ सकें। इस स्पोर्ट्स इवेन्ट में नेशनल और इंण्टरनेशल गोल्फर, विदेशी डिप्लोमेट, सुप्रीम कोर्ट के जज, सीनियर व्यूरोक्रेट्स, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट के जज शामिल होगें। इस दौरान बजरंग बोथरा ने बताया कि गोल्फ के टूर्नामेन्ट में बडे-बड़े लोगों से मुलाकात होगी।

विक्रम जैन ने बताया कि जैन समाज हिन्दुस्तान में बिजनेस में टॉप पर है, इसी के साथ समाज को टॉप पर पहुंचाने के लिए खेल के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए काम किया जा रहा है। गोल्फ खेल के माध्यम से जो अपने सोसाइटी के लोग है उन्हें बड़े-बड़े लोगों के साथ खेलने को मिलेगा, हमारा प्रयास है कि समाज का बच्चा खेल के क्षेत्र में देश व दुनिया में काम करे। जैन समाज अपने समाज के साथ अन्य समाज के लिए सहयोग कर रहा है।

राजेश जैन, मीडिया प्रभार जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन ने बताया कि जैन समाज जैनेतर समाज के लिए भी काम कर रहा है, जैन जरूरतमंद बच्चों को सहयोग के लिए आगे आ रहा है, मदद उनकी की जाएगी जिन्हें वास्तव में उसकी जरुरत है। न्यायाधीश, व्यूरोक्रेट्स खेलने के लिए आ रहे हैं। बजरंग बोथरा, जीतो नार्थ जोन चेयरमैन ने बताया हम अपने साथियों में कैसे बदलाव ला सकते हैं, इतने लोगों से मुलाकात होगी उनके सोच में बदलाव होगी। गोल्फ के माध्यम से समाज के लोग जुटेगें और उनका हौंसला बढ़ेगा। कार्यक्रम के गोल्ड स्पान्सर्स में केएलजे ग्रुप, इपेक ग्रुप, स्पेरी,एमटीसी ग्रुप, नाहर ग्रुप, सुगल ग्रुप, रूप पॉलीमर्स लिमटेड, जेवर ज्वैलरी, फाइबर्स, इंडो ऑटोटेक लि.,एमएलएम ग्रुप, जैन स्टील्स कॉरपोरेशन, रायस्करन, पैनासोनिक होम एण्ड लिविंग, स्टेबल अल्ट्रॉन, वायर एण्ड स्पेरी का सहयोग है।

Spread the love