वेदम स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से किया लोगों को मुग्ध

Little children of Vedam School enthralled people with their mesmerizing presentation

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईटा-एक में वेदम प्ले स्कूल की सालाना कार्यक्रम उत्सव 2022 बड़े जोश और उत्साह से मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनोरंजक डांस, स्किट, नाटक और कई प्रोग्राम प्रस्तुत किए। बच्चों का उत्साह और सहजता देख कर ये कहना मुश्किल नहीं के इन्हें अपने स्कूल और टीचर्स से अभी से कितना प्यार है। ये वेदम के उत्सव का छठां संस्करण था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के प्रतिष्ठित ग्रैफ़ीटी आर्टिस्ट गौरव लेखी थे। ख़ासतौर से लेखी की लाजवाब कला को देख कर बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी बहुत मज़ा आया। गौरव लेखी ने बच्चों को ग्रैफ़ीटी बनाने की टिप्स भी दी।

Little children of Vedam School enthralled people with their mesmerizing presentation

Little children of Vedam School enthralled people with their mesmerizing presentation

इस मौक़े पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका जैन ने कहा के छोटे बच्चों की पढ़ाई, जीवन के मूल मंत्र देने और बौद्धिक विकास के लिए स्कूल हमेशा से ख़ास ध्यान देता रहा है और ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

Spread the love