मंगलमय संस्थान में एमबीए और बीटेक के छात्रों के लिए पूल-कैम्पस का आयोजन

मंगलमय संस्थान में एमबीए और बीटेक के छात्रों के लिए पूल-कैम्पस का आयोजन

ग्रेटर नोएडा,13 फरवरी। नॉलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। संस्थान छात्रों के अच्छे प्लेसमेंट के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में संस्थान द्वारा एप्प स्क्वैज साफ्टवेयर प्रा.लि. के साथ मिलकर इस पूल कैम्पस का आयोजन किया गया। मंगलमय संस्थान के प्लेसमेन्ट डायरेक्टर अरूण राणा ने पूल कैम्पस के आयोजन हेतु कम्पनी से आये हुए अपूर्व, एचआर मैनेजर और विशाल सीटीओ और उनकी टीम का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। इस पूल कैम्पस का आयोजन एमबीए और बीटेक के छात्रों के लिए मैनेजमेंट ट्रेनी के पद हेतु किया गया। इसमें मंगलमय संस्थान के अलावा एबीईएसआईटी,एनआईटीआरए,आईएलएम,डीटीसी, जीआईएमएस, आईआईएमटी आदि आदि संस्थानों के 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। अपूर्वा व विशान ने बताया कि चयन प्रक्रिया में उन्होंने सर्वप्रथम एक प्रेजेन्टेशन के माध्यम से छात्रों को कम्पनी, सॉफ्टवेयर एवं मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए आवष्यक योग्यता आदि के बारे में बताया। उसके बाद सभी छात्रों के लिए ‘‘लिखित परीक्षा’’ का आयोजन किया गया। ‘‘लिखित परीक्षा’’ में चयनित छात्रों को ही समूह चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया। इस पूल कैम्पस में आज मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए कुल 09 छात्रों का चयन किया गया। छात्रों की संख्या आधिक होने के कारण चयन प्रकिया अगले दिन भी जारी रही। जिन छात्रों का चयन हुआ वो बड़े ही खुश लग रहे थे। क्योंकि उन्हें अच्छी जॉब मिल गयी थी। संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल एवं वाईस चेयरमैन आयुष मंगल ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the love