ग्रेटर नोएडा,5 फरवरी। मंगलमय इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, नॉलेज पार्क-2 के शिक्षा संकाय द्वारा प्रायोजित चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैम्प का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जनपद गौतमबुद्ध नगर, शैलेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जनपद गौतमबुद्ध नगर, अतुल मंगल, चेयरमैन मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, आयुष मंगल, वाइस चेयरमैन मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, शिव कुमार व शैफाली गौतम, प्रशिक्षक स्काउड गाइड ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को तुलसी पौधा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा अनिल सिंह ने मंगल गान गाकर छात्रों को प्रेरित किया। तेरा मंगल मेरा मंगल सबका मंगल गीत गाकर छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अनन्त शुभकामनाएं दी। शैलेन्द्र सिंह ने छात्राओं की सृजनात्मक भागीदारी के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही छात्रों को भी जीवन में आगे बढने के लिए मार्ग सुझाया। शिविर समापन के अवसर पर छात्रों के द्वारा गुजरात, केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल राज्यों की संस्कृति, भोजन व संस्कार का समन्वय विभिन्न शिविरों में देखने को मिला। प्रत्येक राज्यों की टोली के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई। जिसमें प्रथम स्थान पर पंजाब, द्वितीय स्थान पर हिमाचल प्रदेश व तृतीय स्थान पर हरियाणा की टोलियां रहीं। इसी कार्यक्रम के साथ ही संस्थान के द्वारा क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी सुन्दर आयोजन किया गया। जिसमें वेस्ट मैटेरियल के द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं में सजीवता प्रकट हो रही थी, शिविर में कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु संचालन डॉ. श्वेता सिंह के द्वारा किया गया। इस सुन्दर आयोजन के लिए संस्थान की ओर से प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर डॉ. मूर्वी, डॉ. सचिन, डॉ. अमृता, डॉ. नेहा, प्रवीन कुमार, योगेश कुमार व छाया गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।