मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला यलो,आरेन्ज ,ग्रीन व ब्रॉन बेल्ट

मार्शल आर्ट टेस्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मिला यलो,आरेन्ज ,ग्रीन व ब्रॉन बेल्ट

ग्रेटर नोएडा। ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी ने दो दिवसीय बेल्ट टेस्ट का आयोजन वाईएमसीए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा में 13-14 फरवरी को किया गया, जिशमें 30 बच्चों ने अलग-अलग अकादमी के बच्चों और स्कूल के ऑनलाइन क्लास वालों बच्चों ने हिस्सा लिया। यह बेल्ट टेस्ट सेंसेई रजनीश कुमार, सेंसेई शिवालक राज, संपाइ दिलीप कुमार और संपाइ राम कुमार थापा के देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमें 10 बच्चों को येलो जूनियर बेल्ट, 5 बच्चों को येलो सीनियर बेल्ट, 4 बच्चों को ऑरेंज बेल्ट, 3 बच्चों को ग्रीन बेल्ट, 5 बच्चों को ब्रॉन बेल्ट, 3 बच्चों को ब्रॉउन सीनियर बेल्ट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सेंसेई के द्वारा बच्चों की कैसे अपनी दिन्याचार्य पर ध्यान देना चाहिए और ऑनलाइन के माध्यम से जितना भी क्लास किया गया उसमें बच्चों का फिटनेस बहुत ख़राब हुआ है। अब नियमित कक्षाएं शुरु हो रही हैं, जिसमें थोड़ा-थोड़ा बच्चों में फिटनेस का होने लगे है। सभी बच्चों के अभिभावक और बच्चों में बहुत ख़ुशी हुए, क्योंकि काफ़ी दिन बाद बच्चों ने अपने दोस्तों से मिले और क्लास का बहुत आनन्द उठाया।

Spread the love