आईईए संगठन पुलिस एवं जीएसटी विभाग के साथ हुई बैठक, उद्यमियों ने साझा किया अपने विचार

Meeting held with IEA organization police and GST department, entrepreneurs shared their views

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन(IEA) में ईकोटेक औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस एवं जीएसटी विभाग के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उद्यमियों ने पुलिस एवं जीएसटी विभाग के साथ समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया। उत्तर प्रदेश राज्य वस्तु एवं सेवा कर से सीड के अपर आयुक्त विवेक आर्य, संयुक्त आयुक्त सब योगेश कुमार एवं संयुक्त आयुक्त संजय कुशवाहा ने उद्योगों की समस्याओं का निराकरण किया एवं उद्योगों के साथ अपने विचार साझा किया। पुलिस विभाग से सेंट्रल नोएडा से पुलिस उपयुक्त  सुनीति, अपर उपायुक्त,  डॉक्टर हितेश कठेरिया, सहायक पुलिस आयुक्त सुमित शुक्ला एवं ईकोटेक कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे। पुलिस उपायुक्त समिति ने उद्यमियों की समस्याओं सुनी एवं उनके साथ अपने विचार साझा किया।

Meeting held with IEA organization police and GST department, entrepreneurs shared their views

संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय एवं अन्य उद्यमियों ने सभी संबंधित अधिकारियों का स्वागत किया। नरेंद्र सोम ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि एवं उद्योगों का धन्यवाद किया। उपस्थित अधिकारियों ने आईईए की इस पहल की प्रशंसा की एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने का सुझाव दिया। इस बैठक में संजीव शर्मा, विशाल गोयल, पी एस मुखर्जी, सुनील दत्त, मनोज सिंघल, गुरदीप सिंह तुली, एच एन शुक्ला, अनिल शुक्ला, अरविंद भाटी, पराग अग्रवाल, महिपाल सिंह चौहान, नरेंद्र सोम, महेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला, मनोज अग्रवाल, अभिषेक जैन, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप शर्मा विवेक पाठक, सूर्यकांत, विमलेश, संजय शुक्ला, नवनीत गुप्ता, जितेंद्र चौहान, नरेश चौहान, महिला उद्यमी खुशबू सिंह व अभिषेक सिंह, व 75 से ज्यादा उद्यमी भी उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES