ब्राह्मण सभा के स्थापना दिवस पर मेधावी बच्चे होंगे सम्मानित,29 दिसम्बर को आयोजित होगा कार्यक्रम

Meritorious children will be honored on the foundation day of Brahmin Sabha, program will be organized on 29th December.

ग्रेटर नोएडा। ब्राह्मण सभा हर वर्ष स्थापना दिवस का आयोजन गत 9 वर्ष से करते आ रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशिष्ठ ब्राह्मण रत्नों का आगमन एवं मेधावी बालक बालिका सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान और उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान से ब्राह्मण बंधुओं को आपके द्वारा  अलंकृत किया जाता है।

ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पचौरी ने बताया कि स्थापना दिवस का आयोजन 29 दिसम्बर रविवार को टिवोली में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मेधावी बालक बालिका सम्मान किया जाएगा, जिन बच्चों के बोर्ड परीक्षा (10 और 12 कक्षा, बीए, एमए, बीबीए,एमबीए, एमबीबीएस आदि परीक्षाओं) में 90 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल किए हो। अंक तालिका की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी एवं मोबाइल नंबर तथा जो आयोजन में पहुंचे। वरिष्ठ नागरिक सम्मान में 80 वर्ष के करीब वरिष्ठ नागरिक जो आयोजन में आ सके/ मोबाइल नंबर के साथ। उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान में जिन्होंने किसी क्षेत्र में विशेष स्थान हासिल किया हो तथा आयोजन में आ सके। इन सभी को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा मौजूद रहेंगे।

Spread the love