ग्रेटर नोएडा,6 फरवरी। मिहिर सेना पार्टी में रोहताश चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद शनिवार को तुगलपुर में उनके आवास पर एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र नागर ने आकर रोहतास चौधरी को मनोनीत पत्र शौंपकर मिहिर सेना की आगे की रणनीति को तैयार करने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि मिहिर सेना राष्ट्रहित की विचारधारा पर चल रही है। इसी क्रम में रोहतास चौधरी ने सम्राट मिहिर भोज के नाम पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम रखने का भी जनता से समर्थन मांगा। वहीं पर मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र नागर ने प्राधिकरण के दफ्तर पर बैठे किसानों के धरने में किसानों को समर्थन देने की बात कही, उन्होंने कहा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती है तब तक किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और यदि किसानों का हक प्राधिकरण के अधिकारी नहीं देते हैं तो प्राधिकरण के उन अधिकारियों के खिलाफ प्रत्येक थाने में प्रत्येक कार्यकर्ता के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। इनको जब तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया जाएगा, तब-तक नहीं रहना। अपना कदम पीछे नहीं खींचेगी और 15 दिन से प्राधिकरण कार्यालय पर बैठे किसानों का पूर्व जोर समर्थन करेगी। वहीं बिजेंद्र नागर ने एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखे जाने के लिए जनता के समर्थन की मांग करते हुए सम्राट मिहिर भोज के नाम का ज्ञापन भेजने के लिए कहा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र नागर, उपाध्यक्ष रोहतास सिंह, भूरे खान, चमन नागर, जेपी यादव, मनोज कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।