होली पर पकड़ी गयी मिस इंडिया…….

ग्रेटर नोएडा। होली त्योहार पर शहर में शराब की खेप एक स्थान से दूसरे स्थान पर सप्लाई होने की आसंका के चलते जिला आबकारी विभाग व सम्बन्धित थाने की पुलिस चौकान्ना रही, जिसके चलते बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी जा सकी। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक शराब तस्कर अमित निवासी ग्रमा गेझा सेक्टर-93 नोएडा को पुस्ता रोड़ सेक्टर 128 गढी गांव के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 45 पेटी मिस इण्डिया देशी शराब मार्का यूपी व 144 पव्वे 3 प्लास्टिक कट्टो मे व 2 पेटी देशी संतरा हरियाणा मार्का पव्वे अवैध शराब कुल 2265 पव्वे बरामद हुई, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये है। बिसरख थाने की पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी मोहम्मद जफर निवासी ग्राम सिमली बख्तियारपुर थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार को थाना क्षेत्र के भगत मार्केट झुग्गी के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 5 पेटी (240 पव्वे) अवैध देशी शराब रसीला संतरा फॉर सेल इन हरियाणा मार्का बरामद की गई है। नालेज पार्क थाने की पुलिस ने शराब तस्कर अभियुक्त भुपेन्द्र चौहान निवासी ग्राम कोण्डली थाना नॉलेज पार्क को कोण्डली मार्केट से 38 पव्वे ताजा सन्तरा स्पेशल मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।
होली पर पकड़ी गयी मिस इंडिया.......
थाना बादलपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर अभियुक्त नितिन निवासी ग्राम रानौली थाना जारचा को देशी शराब ठेका के सामने बिसरख मोड छपरौला से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 44 पव्वे अवैध शराब मिस इंडिया मार्का बरामद किया गया। बादलपुर थाने की पुलिस ने ही शराब तस्कर पवन निवासी ग्राम बडौली थाना अतरौली जिला अलीगढ़ वर्तमान पता दुकान छोला पूरी अपोलो फैक्ट्री को अपोलो फैक्ट्री के सामने से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 42 पव्वे अवैध देशी शराब मिस इंडिया मार्का बरामद कि गई है। थाना बिसरख पुलिस ने एक शराब तस्कर अभियुक्त नवनीत प्रताप सिंह श्याम नगर, कानपुर वर्तमान आर्यन अस्पताल के पास ट्रॉनिका सिटी लोनी गाजियाबाद को 50 पेटी (2500 पव्वे कुल) अवैध शराब प्रतिबंधित हरियाणा मार्का मय एक टैम्पो के साथ तिगरी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Spread the love