विधायक का नाम लिखे बोर्ड की पुताई से ग्रामीणों में आक्रोश

विधायक का नाम लिखे बोर्ड की पुताई से ग्रामीणों में आक्रोश

जाति विशेष के लोगों पर त्यौहारों के मौसम में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोपः
रबूपरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत गांव में ग्रामीणों द्वारा लगाए गये स्मार्ट विलेज के बोर्ड़ पर लिखे स्थानीय विधायक व अन्य नामों पर पुताई कर माहौल खराब करने का मामला प्रकाश में आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही 3 नामजद समेत 7 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस मामले में जांचोपरांत कार्रवाई का दावा कर रही है तो वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार गांव चांदपुर निवासी सोहनपाल, अंकित, महीपाल, ललित, मुकेश, बिजेन्द्र, ब्रहमपाल, मनोज आदि ने पुलिस से शिकायत की है कि गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व स्मार्ट विलेज चांदपुर गौतम बुद्ध नगर का एक बोर्ड़ लगाया था। जिस स्थानीय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह के साथ-साथ ग्राम प्रधान व समाजसेवी लोगों के नाम लिखे गये थे। बताया जाता है गांव के ही जाति विशेष के युवकों द्वारा गत 13 मार्च की रात्रि बोर्ड़ पर लिखे विधायक व अन्य नामों पर दूसरे रंग से पुताई कर बोर्ड़ को खराब करते हुए ग्रामीणों की भावनाओं को आहत किया है तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बकौल ग्रामीण आरोप है कि उपरोक्त पार्टी विशेष से ताल्लुख रखते हैं एवं कभी धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहंुचाने वाले ट्वीट कर तो कभी मंदिर की प्रतिमाओं को तोड़ कर अक्सर सामाजिक उन्माद फैलाने का प्रयास करते रहते हैं।
फोटोः- ग्रामीणों द्वारा लगाया गया बोर्ड़ व पुताई कर खराब किया गया बोर्ड़

Spread the love