केसीसी में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत किए गए सौ से अधिक शोध-पत्र

More than a hundred research papers presented in the national seminar organized in KCC

ग्रेटर नोएडा। केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजूकेशन (KCCILHE) में शनिवार को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा प्रायोजित दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई। 11 और 12 नवंबर को ‘सबका प्रयास और आत्मनिर्भर भारत’  विषय पर आयोजित संगोष्ठी में देश भर के शैक्षणिक और सामाजिक संस्थानों के 100 से अधिक शोध-छात्रों और विद्वानों ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में जन भागीदारी बढ़ाने के तरीकों और आर्थिक-सामाजिक विकास के जरूरी उपायों पर चर्चा करना था। सेमिनार में कई गणमान्य लोगों की भी भागीदारी रही। ICSSR के फाइनेंस एडवाइजर और चीफ अकाउंट्स ऑफिसर नरेश सैनी, भारतीय वायुसेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह, मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग के प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार, गुरु गोविंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी के डॉ. दुर्गेश त्रिपाठी और ICSSR के निदेशक (शोध) अजय गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

आयोजक KCCILHE के चेयरमैन दीपक गुप्ता और डायरेक्टर डॉ. भावना अग्रवाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रित दो-दिवसीय सेमिनार में शोधकर्ताओं और विद्वानों ने ‘एक्शन-75’  से संबंधित नीतियों को लागू करने और उन्हें व्यावहारिक बनाने पर कई विचार और सुझाव दिए हैं। ये विचार और सुझाव सामाजिक, आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में उन्नति के सरकारी लक्ष्यों और प्रयासों में काफी सहायक साबित हो सकते हैं। सेमिनार में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल, हरियाणा, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु सहित कई राज्यों के शोध-छात्रों ने भागीदारी दर्ज कराई। जिन उप-विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए गए उनमें आर्थिक और रक्षा सुधारों, कृषि बाजारों के एकीकरण, ई-मोबिलिटी, कचरा प्रबंधन, अक्षय ऊर्जा विस्तार,  लघु उद्योगों के विकास, कर सुधार, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य क्षेत्र में खेल और योग का महत्व, आत्मनिर्भर भारत के लिए महिला सशक्तिकरण सहित कई अन्य विषय शामिल थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES