ग्रेटर नोएडा। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सह-संयोजक बनाये जाने पर जीएनआईओटी कालेज के चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता को आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पटेल सभागार में राष्ट्रीय स्नातक संघ की गौतमबुद्ध नगर इकाई ने स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया। जिसमें गौतमबुद्ध नगर सभी क्षेत्रों के शिक्षक, प्रोफेसर, डॉ. छात्र,समाजसेवक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित लगभग पांच सौ लोग उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक-एमएलसी स्नातक-खंड मेरठ दिनेश गोयल, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी सामिल हुए। इसमें राष्ट्रीय स्नातक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, योगेन्द्र भाटी, प्रवीन भाटी तथा अन्य पदाधिकारीगण व संगठन के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजेश कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और पूरी निष्ठा से दायित्व पालन का भरोसा दिलाया। स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारा संगठन स्नातकों की उन्नत शिक्षा व रोजगार तथा स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भरता के लिए काम करता है जिसके लिए राजेश कुमार गुप्ता जैसे युवा व्यवसायी बड़ी प्रजरणादायी भूमिका निभा सकते हैं।