ओएसिस वेनेटिया हाइट्स सोसायटी में महिलाओं के सहयोग से कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरु

Navratri begins with the installation of Kalash in collaboration with women at Oasis Venetia Heights Society

ग्रेटर नोएडा। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ओएसिस वेनेटिया हाइट्स सोसायटी में महिलाओं के सहयोग से महाशक्ति मां दुर्गा की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की शुरुआत हो गई। ओएसिस महिला पूजा समिति के तत्‍वावधान में नवरात्र के पहले दिन कलश स्‍थापना के साथ ही सोयायटी प्रांगण में यह धार्मिक कार्य प्रारंभ हुआ। यह आयोजन 5 अक्‍टूबर तक विधिवत रूप से चलता रहेगा, जिसमें दैनिक आरती के साथ ही माता के सभी स्‍वरुपों की पूजा-अर्चना, जागरण, गरवा, डांडिया एवं विशेष भोग का आयोजन किया जाएगा।

Navratri begins with the installation of Kalash in collaboration with women at Oasis Venetia Heights Society

कलश यात्रा को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह  देखा गया। पहले दिन सोयायटी प्रांगण में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला। ओएसिस महिला पूजा समिति, द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा।

दैनिक कार्यक्रम में रोजाना सुबह पूजा एवं आरती व शाम को आरती और भजन किए जाएंगे। इसके अलावा 28 सितंबर को छप्पनभोग, फूलबगला, बच्चे एवं महिलाओं का कार्यक्रम होगा। 30 सितंबर को माता का जागरण, 01 अक्टूबर को डांडिया रात और 03 अक्टूबर को मेहंदी-अल्ता का आयोजन होगा। 05 अक्टूबर को महाशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

Spread the love