जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में नए सत्र का शुभारम्भ व बच्चों का हुआ स्वागत

New session started and children were welcomed in GD Goenka Public School

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में नये सत्र के शुभारम्भ पर छात्रों के लिए स्वागत दिवस का आयोजन 5 और 6 अप्रैल को किया गया। 5 अप्रैल को नये प्रवेश वाले तथा 6 अप्रैल को सभी छात्रों के लिए आयोजित किया गया। जिसके तहत स्वागत कक्ष पर सभी उपस्थित हुए जहाँ पर छात्रों का स्वागत किया गया। कक्षा में छात्रों की अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ बातचीत हुई। उसके बाद छात्रों ने विभिन्न कार्य कलापों में हिस्सा लिया तथा गीत की मधुर गुंजार का आनंद लिया।

अध्यापिकाओं के द्वारा कठपुतली शो, फन गेम तथा टैटू बनाया गया एवं कला की अध्यापिकाओं के द्वारा छात्रों से विभिन्न विधियों द्वारा क्राफ्ट भी बनवाया गया। सभी छात्रों ने कैंडी फ्लास, पॉप कॉर्न तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनन्द लिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेणू सहगल के द्वारा नये प्रवेश वाले सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना भी किया।

RELATED ARTICLES