ग्रेटर नोएडा। “सौ-सौ बार नमन है उनको, उनको बारम्बार प्रणाम, मातृभूमि की रक्षा में जो जीवन का दे गये बलिदान”। हज़ारों की संख्या में उपस्तिथ श्रोताओं ने बार-बार तालियाँ बजाकर उत्साह वर्धन किया। मेला समिति के पदाधिकारियों ने भगवत प्रशाद शर्मा को पुष्प माला पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। जयवीर भाटी नीरज भाटी प्रीती चौधरी आँचल पांचाल राहुल बलियान नरेश नागर यश गूजर आदि कलाकारों की रागनियों ने खूब धूम मचायी। महत्वपूर्ण योगदान के लिये ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के साफ-सफाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विपिन कुमार सिंह, फ़ायर ब्रिगेड ऑफिसर जितेन्दर सिंह फ़ायर ब्रिगेड इन्सपेक्टर सुमेरु सिंह मेला पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार को माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर सभी कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।